Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बेगूसराय: बिहार पुलिस और दरभंगा पुलिस के द्वारा विपक्ष नेता राहुल गांधी को कार्यक्रम स्थल से रोकने पर. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने गुस्सा और नाराज भी देखने को मिली

 बिहार बेगूसराय.



 ब्यूरो मोहम्मद नबी आलम 


बिहार पुलिस और दरभंगा पुलिस के द्वारा विपक्ष नेता राहुल गांधी को कार्यक्रम स्थल से रोकने पर. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने गुस्सा और नाराज भी देखने को मिली.


सत्ता व सरकार के दमन और तानाशाही के खिलाफ राहुल गांधी की भूमिका प्रशंसनीय


बेगूसराय 16 मई 2025: कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने कल दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास के छात्रों से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी को संवाद करने की अनुमति न दिए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सवाल किया कि क्या यही है डबल इंजन सरकार का सुशासन, जहाँ देश के नेता को छात्रों से मिलने और संवाद स्थापित करने से रोका जा रहा है?


इसी क्रम में बेगूसराय कांग्रेस जिला प्रवक्ता रणजीत कुमार मुखिया ने कहा कि प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बावजूद दरभंगा में मार्च का नेतृत्व करना और अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत का जो साहसिक कदम राहुल गांधी ने उठाया, वह अत्यंत सराहनीय है. सत्ता और सरकार के दमनात्मक रवैये तथा तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सहित इंडिया गठबंधन को ऐसे ही कदम उठाने चाहिए.


 दरभंगा में वाम दलों की अहम बैठक बीते दिनों हुई जिसमें आम नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला था जिसके परिणामस्वरूप राहुल गांधी के कार्यक्रम को विफल करने के लिए प्रशासनिक अवरोध उत्पन्न किए गए. किंतु छात्रों और नागरिक समाज की जागरूकता ने इन मंसूबों को विफल कर दिया.राहुल गांधी भी युवाओं को उत्साहित करते हुए बोले आज बिहार पुलिस के अवरोध को झेलते हुए हम बढ़ते चले गए उसके पीछे बिहार के शिक्षित बेरोजगार की ताकत है।


प्रवक्ता का मानना है कि दरभंगा और संपूर्ण मिथिलांचल की आबो-हवा में बदलाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. पिछली बार इस क्षेत्र की अधिकांश सीटें एनडीए ने जीत ली थीं, लेकिन इस बार मिथिलांचल की जनता ने उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है.

कल बेगूसराय के शिक्षा संवाद कार्यक्रम जिसे शोलापुर की सांसद परिणीति शिंदे ने संबोधित किया उसमें जुटी युवाओं की भारी भीड़ देखने लायक थी।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe