बिहार बेगूसराय.
ब्यूरो मोहम्मद नबी आलम
सत्ता व सरकार के दमन और तानाशाही के खिलाफ राहुल गांधी की भूमिका प्रशंसनीय
बेगूसराय 16 मई 2025: कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने कल दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास के छात्रों से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी को संवाद करने की अनुमति न दिए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सवाल किया कि क्या यही है डबल इंजन सरकार का सुशासन, जहाँ देश के नेता को छात्रों से मिलने और संवाद स्थापित करने से रोका जा रहा है?
दरभंगा में वाम दलों की अहम बैठक बीते दिनों हुई जिसमें आम नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला था जिसके परिणामस्वरूप राहुल गांधी के कार्यक्रम को विफल करने के लिए प्रशासनिक अवरोध उत्पन्न किए गए. किंतु छात्रों और नागरिक समाज की जागरूकता ने इन मंसूबों को विफल कर दिया.राहुल गांधी भी युवाओं को उत्साहित करते हुए बोले आज बिहार पुलिस के अवरोध को झेलते हुए हम बढ़ते चले गए उसके पीछे बिहार के शिक्षित बेरोजगार की ताकत है।
प्रवक्ता का मानना है कि दरभंगा और संपूर्ण मिथिलांचल की आबो-हवा में बदलाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. पिछली बार इस क्षेत्र की अधिकांश सीटें एनडीए ने जीत ली थीं, लेकिन इस बार मिथिलांचल की जनता ने उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है.
कल बेगूसराय के शिक्षा संवाद कार्यक्रम जिसे शोलापुर की सांसद परिणीति शिंदे ने संबोधित किया उसमें जुटी युवाओं की भारी भीड़ देखने लायक थी।