Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पीलीभीत: पीलीभीत पुलिस ने लूट और हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

 _*रिपोर्ट पीलीभीत - हैदर खान 

पीलीभीत पुलिस ने लूट और हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया


 पीलीभीत: हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल चोरी के दौरान की थी युवक की हत्या, लोहे की पाइप से सिर पर किए थे कई वार।_

पीलीभीत के थाना अमरिया पुलिस ने लूट और हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बसीम और फुरकान उर्फ आमिर को ग्राम कैंचू टांडा के पास एक बंद भट्टे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 7-8 मार्च की रात करीब 12:30 बजे वह अर्जुन के घर में घुसे, अर्जुन के तकिए के नीचे से मोबाइल चुराने की कोशिश के दौरान वह जाग गया। इसके बाद हुई हाथापाई में फुरकान ने लोहे के पाइप से अर्जुन के सिर पर वार किया। वसीम ने भी पाइप से कई वार किए।

 आरोपियों ने मृतक का *Vivo कम्पनी का मोबाइल फोन और जींस की पैंट लूट ली।* मोबाइल से मिले 15,000 रुपये को दोनों ने आपस में बांट लिया। मोबाइल फोन को नहर में फेंक दिया गया। लोहे का पाइप और लूटी गई पैंट को मजार जाने वाली सड़क के किनारे छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप और मृतक की जींस बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।_


_*बाइट - विक्रम दहिया /अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत*_

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe