तीन माह से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन सामाग्री।
रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत जय श्रीनगर (पी व्ही 43,128) गांव के हितग्राहियों को तीन महीनो से नहीं मिल रहा राशन सामाग्रीया।
ग्रामीणों का आरोप है कि राशन दुकान विक्रेता के द्वारा अंगूठा (फिंगरप्रिंट) लिया गया किंतु तीन महीनो से सामग्रियो का वितरण नहीं किया गया है, ग्रामीणों ने संचालक सुमंत नाथ पर चावल की हेरा फेरी करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीण कमला महाजन ने बताया कि तीन माह से राशन नहीं मिलने से परिवार चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। घर में हम पति-पत्नी और तीन बच्चे हैं, राशन नहीं मिलने से गुजर बसर में भारी परेशानी हो रही है। मजदूरी करके बाजार से चावल एवं अन्य सामग्रीया खरीदना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि हम सब गरीब किसान खेती बाड़ी, मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है । जब राशन लेने के लिए दुकान पर जाते हैं तो विक्रेता द्वारा तीन बार मशीन पर अंगूठा लगवाया गया है, परंतु राशन नही दिया गया है। हर बार एक ही बात कहता है की आबंटन मे कमी आई है खाद्य अधिकारी मुकेश साहू से बात किया हूं जल्द सामग्रियां पहुंच जाएगा।
इस संबंध राशन दुकान संचालक सुमंत नाथ ने बताया की कुछ माह से आबंटन कम आया है,राशन आते ही हितग्राहियों को वितरण किया जाएगा।
इस संबंध पर खाद्य निरीक्षक पखांजूर मुकेश साहू से बात करने पर उन्होंने बताया उचित मूल्य दुकान जयश्रीनगर में लगभग दो सौ पचास क्विंटल चावल का अंतर है, मेरे द्वारा एसडीएम पखांजूर को जयश्रीनगर राशन दुकान के संचालक के विरुद्ध प्रकरण बनाकर प्रस्तुत किया गया है उच्च अधिकारी के निर्देश अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी