Etawah News: जसवंतनगर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप शिविर का आयोजन किया गया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य व मनोरंजन के लिए चलाई बाल-उपयोगी “समर कैंप" योजना के अंतर्गत जसवन्तनगर के विद्यालयों में यह कैंप 21 मई से 10 जून तक चलेगा। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी भाग लेजसवंतनगर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह ने बताया कि उनके निर्देशन में अनीता गौतम डिंपल पालीवाल के सहयोग से समर कैंप का शुभारंभ किया गया समर कैंप के पहले दिन, रस्सा कसी, म्यूजिकल चेयर, रस्सी कूद, करवाने के पश्चात जलपान, नोटबुक, व पेन वितरण किया गया। पहले दिन छात्र-छात्राओं को सूक्ष्म व्यायाम, पीटी और योग का अभ्यास कराया गया। छात्रों के ग्रुप में विभाजित करने की गतिविधियां करवाई गई छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ समर कैंप में प्रतिभाग़ किया छात्रों को योगाभ्यास के पश्चात खो खो व फुटबॉल की टीम बनाई गई टीम फुटबॉल टीम में लक्ष्मीबाई टीम विजेता रहे छात्रों को जलपान वी सहायक सामग्री का वितरण किया गया।