*भाजपा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना हरा सोना ( तेंदूपत्ता )तिरपाल की कमी से बर्बाद हो होरहा है*
*संबंधित अधिकारी कर्मचारी के लापरवाही से लगेगा सरकार को करोड़ों का चुना*
*रिपोर्टर- उत्तम बनीक पखांजूर*
वन क्षेत्र में तेंदूपत्ता संलगन का काम जोरों पर है परंतु तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई है खुले आसमान के नीचे रखा तेंदूपत्ता का भरती बोरा पानी में भीग रहा है जिससे इसकी गुणवत्ता खराब होने तथा दिमक लगने के साथ गुणवत्ता खराब होना, ये साफ दिख रहा है मामला समूचे परल्कोट के समस्त समिति बेलगाल बांदे समिति के ग्राम पीवी 91 चितरंजन नगर समस्त तेंदूपत्ता सँगरण फड़ मे देखा जा रहा है जहां पोशाक अधिकारी रमेश कुमार धनकर पश्चिम प्रलकोट की ड्यूटी लगाई गई है परंतु पोशाक अधिकारी भी त्रिपाल की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं तेंदूपत्ता फड़ मुंशी हरण विश्वास ने बताया तेंदूपत्ता भर्ती बोरा को ढकने के लिए हमें तिरपाल नहीं दिया गया है एक छोटा सा 18 बाई 24 का त्रिपाल 1नग दिया गया है जिसमें खरीदी किए गए पत्तों को कैसे बचा पाए,
पूर्व रेंज अधिकारी परलकोट बांदे आर सी बघेल से बात करने पर उन्होंने बताया तेंदूपत्ता की सुरक्षा और रखरखाव की संपूर्ण जवाबदारी समिति की है समितियां के प्रबंध संचालक के द्वारा रुपए भेज दिए गए हैं और हमारी कोई जवाबदारी नहीं बची है। जबकि संबंधित फड़ मुंशी और अधिकारी हमारे पास कोई पैसा ना मिला नहीं कोई व्यवस्था है आप तो भगवान भरोसे है