*भीषण सड़क हादसा में मोटरसाइकिल सवार एक की मौत एक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती*
रिपोर्ट -उत्तम बनिक/ पखांजूर
शनिवार बीती शाम 7:00 के करीब दो युवक बाइक सवार होकर जनकपुर से बांदे की ओर रवाना हुए थे, विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन बाजार गाड़ी क्रमांक सीजी 05 ए आर 3039 के साथ आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक क्रमांक सीजी 19BT 7726 में सवार दो युवक रोहित सरकार पिता माणिक सरकार उम्र 18 वर्ष ग्राम पीवी 78 जनकपुर का जो इलाज हेतु गंभीर अवस्था में अस्पताल लाते लाते दम तोड़ दिया, दूसरा घायल युवक राजेश बाला पिता सपन बाला उम्र 20 वर्ष पी वी 83 गोविंदपुर बांदे निबासी को अस्पताल में ग्रामीणों एवं थाना बांदे द्वारा उपचार हेतु लाया गया परंतु स्थिति गंभीर होने के कारण बाहर रेफर कर दिया गया रोहित की मृत्यु के पश्चात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर मर्ग कायम कर परिजनों को सौपा गया, पी वी 78 जनकपुर में मृत्यु की खबर से पूरा ग्राम स्तब्ध हो गया परिजन के ऊपर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा पूरा का पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है