Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: ईद उल अजहा(बक़रीद) को लेकर फतेहगढ़ में ईदगाह कमेटी की हुई बैठक

 फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 

        रेहान ख़ान 

      9452755077


*ईद उल अजहा(बक़रीद) को लेकर फतेहगढ़ में ईदगाह कमेटी की हुई बैठक*

फतेहगढ़ मे रविवार को ईदगाह कमेटी फतेहगढ़ की खेत वाली मस्जिद हाथीखाना में मीटिंग बुलाई गई। बैठक में कमेटी के सदर रियाज़ अहमद फारुकी़ व सेकेट्री अफजल हुसैन के इंतकाल पर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की गयी।इस बैठक में ईदगाह कमेटी फतेहगढ़ ने सर्वसम्मति से चुने गये सदर हाजी तरीक सेठ व सेकेट्री मसरूर अहमद को मुबारकबाद दी गयी। बैठक में कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली ने बताया कि कमेटी के सदर रियाज़ अहमद फारुकी़ व सेक्रेटरी अफजल हुसैन के इंतकाल के बाद सभी शहर वासियों से राय व कमेटी की आम राय से निर्णय लिया गया कि हाजी तरीक सेठ को कमेटी का सदर व मसरुर अहमद को सेकेट्री होंगे

आज हुई बैठक में ईदगाह में डबल स्टोरी चबूतरा बनवाने व ईद-उल- अजहा ( बकरीद)की नमाज़ के वक़्त के बारे बातचीत हुई कमेटी की अगली बैठक 1जून को होगी जिसमें नमाज़ के वक़्त पर फैसला लिया जायेगा।

बैठक में उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली,नसर‌ ख़ालिक़,नबाव सिद्दीकी, हाफ़िज़ राशिद,रहमत अली, नौशाद हुसैन सोहेल फारुकी़, अफजल नियाज़ी, अरशद खान,उबैस खान,वकार, जुल्फिकार हुसैन मौजूद रहे

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe