Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कैथल: राइस मिल गोदाम में लगी आग से करोड़ों रूपए का जीरी, चावल व बारदाना जलकर राख, 8 फायर बिग्रेड, 3 जेसीबी मशीनों की सहायता से सुबह 6 बजे तक नियंत्रण करने के प्रयास रहे जारी

 राइस मिल गोदाम में लगी आग से करोड़ों रूपए का जीरी, चावल व बारदाना जलकर राख, 8 फायर बिग्रेड, 3 जेसीबी मशीनों की सहायता से सुबह 6 बजे तक नियंत्रण करने के प्रयास रहे जारी

8 फायर बिग्रेड की गाडिय़ों, 3 जेसीबी मशीनों की सहायता से प्रयास कर आग पर सुबह 6 बजे तक  नियंत्रण करने के प्रयास रहे जारी

दीवारें तोडक़र, शेड गिराकर आग बुझाने के लिए रातभर जुटे रहे फायर कर्मचारी

मोहित गुलाटी

कैथल , 3 मई। कैथल जिले के गांव बरोट में क़रीब रात्रि 9 बजे जीविशा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (राइस मिल) में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में भीषण आग लग गई आग की लपटों की आँच 100 फुट की दूरी तक लग रही थी गोदाम में लगी आग से जीविशा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमरजीत छाबड़ा का करीब पाँच से छः करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। इस आग के कारण गोदाम में रखा लाखों का बारदाना, व करोड़ों रूपए की धान व चावल करेटों सहित आग की भेंट चढ़ गई। आग इतनी भंयकर थी कि फायर बिग्रेड की आठ गाडिय़ों ने सारी रात में आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए जहां फायर बिग्रेड की गाडियां रात भी लगी रही वहीं 3 जेसीबी मशीन की सहायता से गोदाम की दीवारों को गिराया गया। आगजनी की सूचना पाकर ढांड के नायब तहसीलदार अचिन दल बल सहित मौके पर पहुंचे और सहायता कार्यों में जुटे। मौके पर पटवारी भूप सिंह, ढांड पुलिस के एएसआई  बलजोर सिंह 7-8 पुलिस बल सहित तैनात रहे । किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची। नायब तहसीलदार अचिन ने बताया कि जैसे ही उन्हें जैसे ही अगजनी की सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे और इसके बाद में संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है रात 11 बजे XEN पूणडरी को फ़ोन कर रुरल फ़ीडर लाईट चलवाई गई जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बिना रुके पानी मिलता रहा व आग पर काबू पाने में काफी सहायक रही। मील में लगी आग के कारण हुए नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए मील मालिक अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि आगजनी के कारण उनका करोड़ा का नुकसान हो गया है। इसमे उनकी बासमती जीरी व चावल  बारदाना सभी व गोदाम इत्यादि तकरीबन 5-6 करोड़ का माल जलकर राख हो गई इस सब में उन्होंने कहा की यह भी परमात्मा का शुक्र है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ हैसीवन, ढांड, पूंडरी, राजौंद, कलायत से भी बुलाई फायर बिग्रेड की गाडिय़ां ः

इस बारे में जब फायर आफिसर उत्कर्ष से बात की गई तो उन्होंने जैसे ही राइस मील के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो आग ज्यादा फैल रही थी। इसके बाद उन्होंने आसपास के स्टेशन सीवन, ढांड, पूंडरी, राजौंद, कलायत पर फोन किया और वहां से फायर बिग्रेड की गडिय़ों को बुलाया गया। विभाग की आठ गाडिय़ों ने पूरी रात लगातार आग बुझाने का काम किया। आग ज्यादा लगी होने के कारण जेसीबी मशीन की मदद से दीवारों को भी गिराया गया। फायर आफिसर उत्कर्ष बताया कि गनीमत यह भी रही कि उन्हें आग बुझाने के लिए पानी राइस मिल के बाहर ही मिल गया। जिससे उन्हें आग बुझाने में काफी आसानी रही। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी अभी तक विभाग की चार गाडिय़ां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe