Etawah News: नगर में चला अतिक्रमण हटाओ व वाहन चेकिंग अभियान, 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अराजकता पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना कागजात व हेलमेट के चल रही एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया, जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।सी ओ आयुषी सिंह ने नगर के मुख्य बाजार में सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकानदारी कर रहे दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि वह अपनी दुकानों का सामान सड़क पर न रखें। अतिक्रमण की वजह से यातायात बाधित होता है और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई दुकानों के बाहर रखे सामान को मौके पर हटवाया गया।उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान का उद्देश्य कानून का पालन सुनिश्चित कराना, आम नागरिकों की सुरक्षा बनाए रखना और अराजक तत्वों पर नियंत्रण पाना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना कागजात, बिना हेलमेट व तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती जारी रहेगी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह,क्राइम निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा, सिटी इंचार्ज मनीष कुमार, मंडी चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह के अलावा पीएसी व पुलिस बल मौजूद रहा।