ब्रेकिंग न्यूज....
युद्ध विराम के 4 घंटे की घोषणा के बाद पाकिस्तान ने सीज फायर तोड़ा
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़।
पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम की घोषणा को अभी 4 घंटे ही बीते थे की एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपनी फितरत के अनुसार पीठ पर खंजर घोपने की कोशिश की. शनिवार रात करीब 8:15 पर पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर के उधमपुर में फिर से ड्रोन से हमला किया गया। इसके साथ ही उधमपुर में ब्लैकआउट किया गया। यही नहीं लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की तरफ से हैवी फायरिंग जारी की जा रही है।श्रीनगर में भी कई जगह तेज धमाके सुनाई दे रहे है और माँ वैष्णो देवी की तरफ जाता ड्रोन दिखाई दिया। पाकिस्तान ने दोबारा से गुजरात के कच्छ ड्रोन से किया हमला करने की कोशिश की। भारतीय सेना ने भी राजस्थान के बाड़मेर में ड्रोन को मार गिराया गया। वहीं श्रीनगर के मुख़्यमंत्री ने कहा है कि श्रीनगर में भी कई इलाकों मैं हुए तेज धमाके सुनाई दिए है। उनके अनुसार श्रीनगर में लाल चौक के पास बड़ा धमाका हुआ है।