Etawah News: समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी गई समस्याएं, सात में से तीन शिकायतों का निस्तारण
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: थाना सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में तहसीलदार दिलीप कुमार व सीओ आयुषी सिंह ने संयुक्त रूप से फरियादियों की शिकायतों को सुना, इस दौरान सात शिकायतें आई जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।जन सुनवाई के दौरान तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। जिनमें ग्राम अजनौरा निवासी शिवराम मिश्रा ने खेत पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत की। ग्राम तमेरा के रामकिशोर ने एक ट्रैक्टर स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की। वहीं, ग्राम फतेहपुरा की राजकुमारी ने चार ग्रामीणों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज की गई।
सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, जिससे आमजन को समय पर न्याय मिल सके।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार नेहा सचान, थानाध्यक्ष राम सहाय सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार मिश्रा, राजस्व निरीक्षक एवं स्थानीय लेखपाल भी उपस्थित रहे।
फोटो:- थाना समाधान दिवस पर शिकायतें सुनते तहसीलदार व सीओ।