*ग्राम चांदीपुर पी वी 28 में समूचे प्ररलकोट के गण्यमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि द्वारा स्वर्गीय असीम राय हत्या के आरोपियों की धमकी को लेकर हम बैठक!*
पखांजूर -उत्तम बनीक छत्तीसगढ़
ग्राम चांदीपुर पीवी 28 में समूचे प्रलकोट के जनप्रतिनिधि, गन्यमान्य नागरिक भाजपा मंडल कापसी पखांजूर बांदे के समस्त अध्यक्ष एवं पदाधिकारी समेत नगर पंचायत पखांजूर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ सेकड़ो लोग इस बैठक का अहम हिस्सा बने, सर्वप्रथम बैठक में मोदी जी की मन की बात सुनने के पश्चात स्वर्गीय असीम राय के स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर बैठक प्रारंभ किया गया।बैठक अध्यक्षता स्वरूप चौधरी की अगुवाई में की गई, ग्राम के परिमल मंडल द्वारा जानकारी दी गईं की, असीम राय हत्याकांड से जुड़े आरोपी में दो आरोपी तपन मंडल, सोमेन मांजी, जो जमानत पर रिहा होकर घर आए इनके द्वारा और जेल में जो उनके अन्य साथी है असीम राय के गवाह बने लोगों को भयभीत कर रहे हैं मारने की धमकी दे रहे हैं जिसके चलते परलकोट के समस्त लोगों को बुलाया गया, जिसमें यहां निर्णय लिया गया कि परलकोट मुख्य लोगों को लेकर एक डेलिगेशन टीम बनाएंगे और इन सब की जानकारी शासन प्रशासन न्यायालय जैसे स्थानों में देंगे और असीम राय के हथयारों का जमानत खारिज कर सजा दिलाने की मांग करेंगे, समूचे परलकोट से जगबंधु विश्वास, अमर ब्रह्मचारी, नारायण साहा , अजय बाछर, शंकर सरकार दीपंकर दत्ता नारायण शाना, मनोज मंडल, मनंमथ मंडल, परमेश हुसैंण्डी, श्रीमती मोनिका साहा , गणेश साहा,सुनीता मंडल, रतन हालदार, भगीरथ हालदार, नीलकमल मंडल बादल मंडल सपन तरफदार, विमल विश्वास, सुकुमार दा जैसे कई दिग्गज नेता वहां पर शिरकत किये और अपनी राय रखें!