**शिव सेना द्वारा बांदे अंग्रेजी शराब दूकान मे एकदिवसीय धरना प्रर्दशन*
पखंजौर -उत्तम बनिक
शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है ।इसी तारम में शिवसेना द्वारा बांदे शराब दुकान के सामने प्रदर्शन कर प्रदेश में शराबबंदी की मांग किया गया। शिवसेना द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार एक तरफ सरकारी स्कूल बंद कर रही है और दूसरी तरफ प्रदेश में शराब दुकान की संख्या बढ़ा रही है ।जिससे प्रदेश में शराबियों की संख्या में इजाफा होगा और लोग शराब पीकर बर्बाद हो जाएंगे। स्कूल बंद होने से बच्चे निरक्षर रह जाएंगे ।शिवसेना मांग करती है कि पूरे प्रदेश में शराबबंदी की जाए।इसी दौरान बादे शराब दुकान में सेल्समैनों के द्वारा शासन के तय दर से अधिक दर पर शराब बेचने की शिकायत मिलने पर शिवसेना द्वारा शराब दुकान बादे का घेराव किया गया एवं शराब दुकान के सेल्समैन को चेतावनी दिया गया कि आगामी समय में आपके द्वारा अगर इस प्रकार से शराब उपभोक्ताओं का शोषण किया जाएगा तो शिवसेना शराब उपभोक्ताओं के साथ यहीं बैठकर धरना प्रदर्शन करेगी।