जसवंतनगर सीओ आयुषी सिंह का सख्त रुख, चलाया चेकिंग अभियान, किया फ्लैग मार्च वाहनों से 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सीओ आयुषी सिंह के नेतृत्व में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च बस स्टैंड से छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, फक्कड़पुरा, कसाई मोहल्ला, जैन बाजार,सर्राफा बाजार, मेहलई टोला सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा।
इस दौरान पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने पर कुल ₹20,000 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही आधा दर्जन से अधिक बिना दस्तावेज अथवा नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों को सीज भी किया गया। सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस की इस कार्यवाही से कस्बे में कानून व्यवस्था को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है।
गश्त के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा, सिटी इंचार्ज समेत एक बड़ी संख्या में थाना पुलिस बल के साथ नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च में शामिल रहे।
फोटो:-फ़्लैग मार्च के साथ बाइकों को चैक करती सीओ।