अजीतमल: 18 घंटे बाद में नहर में युवती का शव बरामद
*रिपोर्ट- रजनीश राजपूत*
मो-9997911618
अजीतमल-
अजीतमल: तहसील क्षेत्र के कस्बा जाना में नहर में नहाने गए चार भाई बहनों में से एक भाई डूबने लगा जिसे बचाने की कोशिश में शादीशुदा बहन नहर में डूब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व एस डी आर एफ के गोताखोर लापता युवती को बरामद करने की कोशिश में जुटे हुए थे। शनिवार सुबह युवती का शव नवलपुर में बरामद हुआ। जिसे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जाना निवासी राखी 27 पुत्री रामनरेश की शादी काकोर क्षेत्र के चपोली निवासी राहुल के साथ 20 जून 2022 को हुई थी। जिससे उसे 11 महीने की एक पुत्री हर्षिता है। इन दिनों राखी मायके आई हुई थी।
शुक्रवार को राखी अपने मौसेरे भाई अंकित 15 , छोटी बहनों निशा 13 खुशी के साथ नहर पुल पर गई थी। जहां अंकित नहर में नहाते हुए डूबने लगा। उसको डूबते देखकर राखी उसे बचाने को नहर में कूद गई। राखी ने किसी तरह अंकित को धक्का देकर किनारे कर दिया पर खुद वो पानी की लहर की चपेट में आ गई।
बच्चों ने भागकर घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाल डालकर युवती को ढूंढने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक युवती को ढूंढने के प्रयास जारी है। एस डी आर एफ को भी सूचना दी गई जिसके बाद टीम ने रात होने तक युवती को ढूंढने की कोशिश की। रात में बचाव कार्य को स्थगित करने के बाद शनिवार सुबह एक बार फिर युवती की तलाश शुरू की। घटना के 18 घंटे बाद सुबह आठ बजे नबलपुर गांव के पास नहर में युवती का शव बरामद हुआ। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।