स्वयंसेवी संस्था रीशान फाउंडेशन ने ईडब्लूएस मलोया के 4 गरीब अनाथ बच्चों को लिया गोद,
18 मई को लगाएगी विशाल रक्तदान एवं नेत्रदान व् अंगदान पंजीकरण शिविर
रीशान फाउंडेशन द्वारा 18 मई को विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़।
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व् पूर्व मेयर अरुण सूद के भांजे ईशान सूद और उनके अन्य तीन दोस्तों रीत, ऋषभ और कुशाग्र की स्मृति में स्वयंसेवी संस्था रीशान फाउंडेशन द्वारा आगामी 18 मई को सेक्टर 19 के सामुदायिक केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर, एवं स्वयं इच्छा से नेत्रदान और अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका वर्चुअल उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के द्वारा होगा |संस्था द्वारा लगाए जा रहे शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए मेजर आर एस विर्क, संजीव सूद एवं अरुण सूद ने बताया कि ये शिविर 18 मई, रविवार सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 3.00 बजे तक सेक्टर 19 के सामुदायिक केंद्र मे चलेगा | इस शिविर में लोगों की तादाद को भांपते हुए इसको मुख्यतः 3 भागों में बांटा गया है | इसके लिए एक टीम पीजीआई चंडीगढ़, एक टीम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल सेक्टर 32 और एक टीम गवर्नमेंट हॉस्पिटल सेक्टर 16 से रक्तदान तथा नेत्रदान और अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए बुलाई गयी है |
उन्होंने रीशान फाउंडेशन की स्थापना और उसके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के प्रति जानकारी देते हुए कहा कि गत 18 मई 2024 को ईशान सूद, रीत, ऋषभ और कुशाग्र जोकि पटियाला में राजीव गाँधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र थे, इन सभी का एक दुखद सड़क हादसे में स्वर्गवास हो गया था | इन सभी की याद में उनके अभिभावकों मेजर आर एस विर्क, संजीव सूद और अरुण सूद और समस्त परिजनों और दोस्तों ने ये तय किया कि इन दिवंगत आत्माओं के नाम पर स्वयंसेवी संस्था को बनाया जाये ताकि समाज से जुड़े कार्यों को करके उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके |