शकुंतला देवी चेरिटेबल डिस्पेंसरी में 150 लोगों की फ्री मेडिकल जांच
- शिविर में लोगों के फ्री टेस्ट करके उनको दवाईयां भी दी
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़,
मनीमाजरा। सुभाष नगर स्थित शकुंतला देवी चेरिटेबल डिस्पेंसरी में रविवार को फ्री मेडिकल चेक और मेडिकल टेस्ट का कैंप लगाया गया। जिसमें आए 150 लोगों को मुफ्त दवाई भी दी गई। इस शिविर में एरिया पार्षद सुमन शर्मा और ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना ने मुख्या अतिथि के तौर पर शिरकत की। डिस्पेंसरी के संचालक कुलदीप बहल ने बताया कि शिविर में डॉ. जगदीश मनोचा और डाक्टर सौभर पुरी ने लोगों की जांच करके उनके टेस्ट किए और उनको दवाईयां दी। शिविर में डाक्टर अंक्ति अरोड़ा, रविकांत व्यास, समाजसेवी रविकांत व्यास, इंदिरा कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन सुभाष धीमान और उपाध्यक्ष राजबीर सिंह भारतीय ने री शिरकत की। डिस्पेंसरी के मालिक कुलदीप बहल और अमन बहल ने बताया कि उनकी डिस्पेंसरी में अकसर लोगों की मेडिकल जांच में इस तरह कैंप लगाए जाते है। इसके अलावा डिस्पेंसरी में रोजाना लोगों की जांच करके उनको दवाईया देने के लिए डाक्टर रहते है। जोकि बहुत की कम फीस पर लोगों की जांच करके उनको सही और कम दामों वाली दवाईयां देकर उनका इलाज करते है।