Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: बाबा साहेब की प्रतिमा का हुआ सौंदर्यीकरण महापौर सुषमा खर्कवाल ने की पहल

 *बाबा साहेब की प्रतिमा का हुआ सौंदर्यीकरण महापौर सुषमा खर्कवाल ने की पहल*


*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना* 

लखनऊ। हिंद नगर वार्ड के सेक्टर डी स्थित PAC पार्क में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की विशेष साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई का कार्य संपन्न हुआ। इस कार्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में नगर निगम द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्वयं उपस्थित होकर प्रतिमा की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया और अपनी भागीदारी दी।

अवसर पर पार्षद सौरभ सिंह मोनू, कौशलेंद्र द्विवेदी, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत, कमलेश सिंह, विमल तिवारी, वार्ड अध्यक्ष नागेश्वर अवस्थी, से० संयोजक कुसुम सिंह, निखिल त्रिपाठी, अमित पाण्डेय, प्रशांत श्रीवास्तव, राम भारती, अंकुर भारती, अम्बुज त्रिपाठी समेत अनेक गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस पहल का उद्देश्य बाबा साहेब के विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना एवं उनकी स्मृति को सम्मानपूर्वक संजोए रखना है। उपस्थित जनसमूह ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखने को मिला और इसे सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना गया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe