*पोषण पखवाडे पर सीडीपीओ ने निकाली जागरूकता रैली*
*रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581*
अजीतमल औरैया। विकासखंड अजीतमल में पोषण पखवाड़े के तहत सीडीपीओ छाया देवी की अध्यक्षता में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अजीतमल ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बैनर और हाथों में जागरूकता स्लोगन के साथ रैली निकाली जिसका उद्देश्य बच्चों को पोषण के साथ शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। जागरूकता पखवाड़ा 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक चलाया गया। इस पखवाड़े की महत्वपूर्ण गतिविधियो में बच्चों और आंगनबाड़ी गर्भवती धात्री महिलाओं के पढ़ाई और पोषण का ध्यान रखा जाए।
सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर जागरूकता पोषण पखवाड़े में बच्चो के स्वास्थ्य का ध्यान, हर बच्चा पोषण के परिपूर्ण हो स्वास्थ्य और सुंदर हो, आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों का वजन किया गया तथा बच्चों की पहिचान सेम या मेम की आदि पहिचान की गई, तथा बच्चों के स्वास्थ्य हेतु डॉक्टर से परामर्श लिया गया।
बाइट छाया देवी सीडीपीओ अजीतमल