Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पखांजूर छत्तीसगढ़: चार गौ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार:5 गोवंशो हुए बरामद, आरोपियों को पुलिस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

 *चार गौ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार:5 गोवंशो हुए बरामद, आरोपियों को पुलिस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा*


 *रिपोर्टर- उत्तम बनिक पखांजूर छत्तीसगढ़*


 


पिकअप मे हाथ पैर रस्सी से बांधकर गोंडाहूर थाना क्षेत्र के पीवी 133 डैम जाने वाले रास्ते से हाँकेर गांव होते हुए महाराष्ट्र कत्ल खाना ले जा रहे पाँच गोवंशों को चार पशु तस्करों को गोंडाहूर पुलिस ने धर दबोचा। 

साथ ही रेकी कर रही मोटरसाइकिल को भी जप्त किया

नव पदस्थ थाना प्रभारी रामचंद्र साहू ने बताया कि उच्य अधिकारियों के मार्गदर्शन पर मुखबिर की सूचना पर गो तस्कर को पकड़ कर न्यायलय पेश किया गया,कई दिनों से इस क्षेत्र में सक्रिय पशु तस्करों के तलाश में लगी हुई थी। अचानक मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 20 अप्रेल को पीवी 133 गाँव के समीप डेम के रास्ते हाँकेर ग्राम से जंगल के रास्ते से महाराष्ट्र कत्ल खान की और कुछ गोवंशों को तस्कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 19 BQ 4717 मे क्रूरता पूर्वक मवेशियों को हाथ पैर बांधकर लेकर जा रहे है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त तस्करों की घेराबंदी की और हाँकेर गाँव महाराष्ट्र बार्डर के समीप 5 गोवंशो सहित चार तस्करों को पकड़ लिया गया। सभी को गोवांशो को कब्जे में लेकर थाने ले आई। 


पुलिस के हाथ लगी सफलता


पकड़े गए आरोपियों की पहचान 01.दिलीप राय पिता स्व० सुरेन राय उम्र 47 वर्ष साकिन पीव्ही 36 चांदीपुर 02. राहुल राय पिता दिलीप राय उम्र 19 वर्ष साकिन पीव्ही 36 चांदीपुर 03. संजीत दास पिता सुकुमार दास उम्र 40 वर्ष साकिन पीव्ही 28 चांदीपुर 04. मुकेश राय पिता बलराम राय उम्र 25 वर्ष साकिन पीव्ही 36 चांदीपुर बताया। उक्त लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम का मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है।


बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामचंद्र साहु सउनि एवेरतुस केरकेट्टा,जगमोहन कश्यप,प्रधान आरक्षक बाबूलाल गावडे आरक्षक चंदन कुलदीप,सौरभ सलाम,गौतम दुग्गा,विजय सलाम,रघुवीर शोरी,का उत्कृष्ट योगदान रहा।

,

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe