*राष्ट्रीय परशुराम मोर्चा के तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह एवं भव्य शोभा यात्रा*
*रिपोर्ट-रजनीश राजपूत*
मो-9997911618
अजीतमल/औरैया: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबरपुर अजीतमल में ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय परशुराम मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह एवं भव्य शोभा यात्रा 30 अप्रैल दिन बुधवार को समय करीब शाम 3 बजे रामांश पब्लिक स्कूल हाइवे अजीतमल से डिग्री कालेज अजीतमल, तिराहा अजीतमल बाबरपुर तिराहा होते हुए सिद्धार्थ नगर हनुमान मन्दिर बाबरपुर पर विराम होगी।
ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रक वितरण कर , बैनर पोस्टर,स्टीकर लगाकर सभी भक्तजनों से अनुरोध किया गया कि भगवान श्री परशुराम जी की यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शाम 3 बजे शोभा यात्रा में शामिल होने की कृपा करें।
इस मौके पर पंडित विपिन चौबे सोनू, प्रशांत दुबे, सत्यम अवस्थी, भानु चौबे, गौरव पांडे, अमन दीक्षित, राहुल तिवारी, बड़े लला तिवारी , सुनील शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।