Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

रायसेन बरेली: रायसेन नगर से 18 किलोमीटर की दूरी पर खण्डेरा माता मंदिर जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बुलेरो जीप ने कुचला

संवाददाता -रणधीर सिंह धाकड़ 



लोकेशन - रायसेन बरेली 

मो.  6260926129


रायसेन नगर से 18 किलोमीटर की दूरी पर खण्डेरा माता मंदिर जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बुलेरो जीप ने कुचला।
 

रायसेन नगर से 18 किलोमीटर की दूरी पर खण्डेरा माता मंदिर जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बुलेरो जीप ने कुचला दिया पीछे से मृत में एक 7 वर्षीय बच्चे सहित 2 की मौत 4 महिलाये 2 बच्चे हुए घायल जिन्हें 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को मुख्यालय जिला अस्पताल लाया गया जहां पर सूचना मिलते ही एसडीएम मुकेश सिंह एसडीओपी प्रतिभा शर्मा सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार आज अष्टमी के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से नगर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां खंडेरा वाली माता के दरबार पैदल यात्रा पर जाते हैं इसी के मध्य नजर आज अमरावत से 8-10 लोगों माता के दर्शन हेतु पैदल यात्रा कर रहे थे जिसमें पीछे से पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को वैल्यू कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे मौके पर दो लोगों की मौत हो गई मृत में 5 वर्षीय पवन और 45 वर्ष की राजेंद्र शामिल है 6 घायल हुए जो चार महिलाएं दो बच्चियों घायल हे घायलों की पहचान रेखा 25 वर्ष सुशीला बाई 50 से 45 वर्ष 40 वर्ष समुद्री प्रियंका 11 वर्ष के रूप में हुई है घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है 

बताया जा रहा है कि सभी आठ श्रद्धालु रायसेन से 7 किलोमीटर दूर  अमरावत गांव के रहने वाले हैं सभी लोग दुर्गा अष्टमी पर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए आज सुबह पैदा निकले थे।


इस दौरान भोपाल सागर रोड पर स्थित अमरावत गांव के पास ही यह हादसा हो गया जीभ चालक को पुलिस ने पकड़ लिया चालक मोहन पिता संत सिंह धाकड़ को हिरासत में ले लिया गया नवरात्रि में रोजाना पैदल जाते हैं श्रद्धालु आपको बता दे की खंडेरा में स्थित माता का मंदिर क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है जहां श्रद्धालु पैदा दर्शन के लिए जाते हैं नवरात्रि में यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल दर्शन के लिए निकलते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं 


आज अष्टमी के मौके पर बड़ी संख्या में पैदल दर्शन के करने खण्डेरा जाते है श्रद्धालु
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe