संवाददाता:अशोक राजपूत,9575156463
साजिस के तहत एक मासूम को मार मार के मौत के घाट उतारा !
= जिला छतरपुर, लवकुशनगर, पुलिस चौकी पठा के अंतर्गत ग्राम भीतरिया म. प्र. का निवासी मृतक रतन सिंह पुत्र देवीसिंह जो गरीब होने के कारण दिल्ली मे मजदूरी करने गया था !
दिनांक 3/2/2025 को भीतरिया गाँव के ही तीन लोग जिनका नामदसरथ अहिरवार पिता राजाराम,
रामदयाल अहिरवार पिता चंदुआ,
एवं संध्या अहिरवार पत्नी सतीश है
जो साजिस के तहत मृतक रतन सिंह को दिल्ली से चार पहिया गाड़ी
UP95 F4800 से उठा लाये !
मृतक के पिता देवीसिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा आगरा के पास ही मेरे पुत्र को गाड़ी से नीचे उतारकर बहुत मारा गया , मारते वक्त हालत गंभीर होने के कारण आरोपियों ने पास ही के अस्पतालSN मेडिकल हॉस्पिटल आगरा मे भर्ती कराकर तीनों आरोपी भाग गये, !
उन्ही तीनों आरोपियों के साथ मे रहने वाली एक और महिला प्रीति अहिरवार ने दिनांक 4/2/2025
को फोन करकेमृतक के पिता देवीसिंह को बताया की तुम्हारा पुत्र रतन सिंह आगरा अस्पताल मे भर्ती है ! ज़ब मृतक के माता पिता आगरा अस्पताल पहुँचे तो देखा कि उनका पुत्र रतन icu मे भर्ती है, डाक्टर से पूछा की हमारे पुत्र को क्या हो गया तो डाक्टर ने बताया की तुम्हारे पुत्र को बहुत बुरी तरीके से मारा गया है,
इसका बचना मुश्किल है!डाक्टर ने बताया मरीज के सिर पर गंभीर चोटे है, देवीसिंह ने तीन दिन तक वहीं आगरा अस्पताल मे अपने पुत्र का इलाज कराया, और फिर चौथे दिन दिनांक 9/2/2025 को रतन सिंह कि इलाज के दौरान मौत हो गईं !
देवीसिंह ने वहीं थाना डोकी आगरा उ. प्र. मे रिपोर्ट दर्ज कराई, और अपने पुत्र रतन सिंह कि लास को अपने घर भीतरिया म. प्र. लाया और अंतिम संस्कार किया !
मृतक के पिता के बताया की आरोपी धमकी दे रहे है की अभी तुम्हारे पुत्र को मारा है तुम शांत रहो बर्ना तुम्हे भी मार डालेंगे !
मृतक के पिता देवीसिंह पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहा है की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये !
वाईट = मृतक के माता पिता एवं
परिवार, देवीसिंह
ग्राम भीतरिया, थाना -लवकुशनगर
जिला -छतरपुर (म. प्र. )