Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बाराबंकी: दंपत्ति के साथ मारपीट कर व कार और जेवरात अज्ञात लोग, पुलिस जांच में जुटी

 ब्रेकिंग बाराबंकी अपडेट

रिपोर्ट: जितेंद्र शुक्ला बाराबंकी


बाराबंकी: गुरुवार 27 मार्च रात्रि में करीब 02.00 बजे बाबूलाल वर्मा पुत्र रामनारायन वर्मा निवासी मकान नं0-363 2nd फ्लोर, बालाजी इन्कलेव सेक्टर 23 रोहिणी पाकेट 11बी नई दिल्ली, 

हालपता ग्राम जुड़ौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी अपनी पत्नी व 02 लेबरों के साथ थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुड़ौरा स्थित फार्म हाउस पर थे, कि 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट कर वैगनार कार, कुछ जेवरात व नकदी लेकर चले गये। उक्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 137/2025 धारा 309(6) बीएनएस बनाम 04 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में डाग स्क्वाड, स्वाट/सर्विलांस व थानों की 03 टीमों का गठन कर घटना का अतिशीघ्र अनावरण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना की सतत मानीटरिंग की जा रही है।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe