Type Here to Get Search Results !
BREAKING

अजीतमल औरैया: नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के विद्ववत मंडल द्वारा आयोजित शोक सभा

 नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के विद्ववत मंडल द्वारा आयोजित शोक सभा


*रिपोर्ट दीपक अवस्थी पत्रकार 8057802581*


अजीतमल औरैया। तहसील अजीतमल क्षेत्र अंतर्गत कस्बा आजादनगर अजीतमल निवासी अजय दुबे उर्फ लालजी दुबे एडवोकेट के पिता स्वर्गीय कुंज बिहारी दुबे संगीताचार्य के निज निवास पर अजीतमल के विद्ववत मनीषियों के द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गई।


पंडित भगवान दास त्रिपाठी भागवताचार्य लक्ष्मीनगर नगर बाबरपुर अजीतमल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय कुञ्जबिहारी संगीताचार्य का जन्म 15 जनवरी 1942 को ग्राम पंचायत गोहानी कला में हुआ था तथा उनकी मृत्यु 26 मार्च 2025 को हाल निवास आजाद नगर अजीतमल में हुई। पिता का नाम श्री उद्धव प्रसाद दुबे एवं माता का नाम बैकुंठी देवी था। इन्होंने श्री वृंदावन धाम में रहकर श्री नत्थी सिंह जी संगीताचार्य द्वारा प्राथमिक संगीत की शिक्षा ली, तथा निंबार्क संप्रदाय के तत्कालीन संगीताचार्य श्री महंत शुकदेव दास जी महाराज से संगीताचार्य की डिग्री लेकर वैष्णव संप्रदाय की दीक्षा लेकर उन्हें ही गुरु बनाया तथा श्री धाम वृंदावन में शिक्षा ग्रहण करते समय श्री कलाधारी बगीचा वृंदावन में निवास किया। 

इस मौके पर गिरजा शंकर शास्त्री, राम केवल दुबे, गोविन्द दीक्षित एडवोकेट,पंडित भगवान दास त्रिपाठी भागवताचार्य, सतीश चंद्र पांडे, कपिल देव त्रिपाठी, बाबू शंकर मिश्रा, नंद किशोर दुबे, अरविंद दुबे टिल्लू पंडित, विनोद दुबे पत्रकार छुट्टी नेता सहित आधा सैकड़ा से अधिक विद्ववत मनीषीजन, कथा वाचक, अधिवक्ता,नगरवासी तथा संत समाज के लोग उपस्थित हुए।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe