Type Here to Get Search Results !
BREAKING

सुबेहा बाराबंकी: धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार, शांति व अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज

 यूपी लोकेशन

धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार, शांति व अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज,

बाराबंकी लोकेशन

मोहम्मद नसीम ब्यूरो चीफ बाराबंकी

सुबेहा बाराबंकी: नगर पंचायत सुबेहा में स्थित ईदगाह पर सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की गई। यहां पर मौलाना अनस ने नमाज अदा कराई। रविवार की शाम को ईद का चांद दिखते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ईद का त्यौहार मनाने की तैयारी में जुट गए । 

सोमवार की सुबह नहा धोकर नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करने के लिए लोग घर से निकल लिए। ईदगाह में नमाजियों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई देखते ही देखते पूरा परिसर नमाजियों से भर गया।नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि चौधरी अदनान हुसैन, हुमायूं हुसैन, चौधरी जैद , रिजवान खां , जहीर हाफिज जी, पूर्व सभासद अज्जू सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने ईद की नमाज अदा की एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी गई।बच्चों में एक अलग उत्साह देखने को मिला वह भी नहा धोकर नए पकड़े पहनकर सिर पर टोपी लगाकर नमाज पढ़ने के लिए अपने पूर्वज के साथ ईदगाह पहुंचे यहां पर मेला जैसा माहौल उत्पन्न हो गया। मेले में खाने पीने की विभिन्न प्रकार की दुकान सजी हुई थी। नमाज अदा करने के बाद मेला में विभिन्न प्रकार के पकवान खा कर मेले का आनंद लिया ।

सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मुस्तैद रही। प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, मुस्तैद रहे । राजस्व निरीक्षक उमेश चंद शाहू , हल्का लेखपाल प्रणव कुमार शुक्ला,अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार, लिपिक सतीश श्रीवास्तव, सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी समेत नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe