Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कासगंज: एंटी करप्शन की टीम की बड़ी छापेमारी विकास भवन में डीडीओ के लिपिक को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।

संवाददाता: जितेंद्र सिंह, 7417195270



कासगंज 

एंटी करप्शन की टीम की बड़ी छापेमारी विकास भवन में डीडीओ के लिपिक को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया

  आपको बता दें जनपद कासगंज के विकाश भवन में एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। टीम ने भ्रष्ट लिपिक के खिलाफ सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

दरअसल, विकास भवन में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा था। ग्राम पंचायतों के ऑडिट के नाम पर प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक हजार रुपए मांगे जाते थे। बीआरपी विशाल पांडेय ने बताया कि उनके अधीन 29 ग्राम पंचायतें थीं।
उन्होंने ऑडिट कराने के लिए डीडीओ विपिन कुमार के दफ्तर में फाइल पूरी करके जमा कर दी, लेकिन डीडीओ ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के हिसाब से 25 रुपए की मांग की। बाद में विशाल पांडेय और विपिन कुमार के बीच 25 हजार रुपए देने की सहमति बन गई।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

डीडीओ ने यह रकम वरिष्ठ लिपिक प्रवीण कुमार (निवासी अलीगढ़) के पास जमा करने को कहा। विशाल पांडेय शुक्रवार को लगभग 12 बजे रकम लेकर प्रवीण कुमार को देने पहुंचे। इसी बीच एंटी करप्शन टीम ने प्रवीण कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया और उन्हें लेकर सदर कोतवाली पहुंच गई।

एंटी करप्शन की टीम डीडीओ विपिन कुमार और लिपिक प्रवीण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में जुटी हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

  

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe