Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: केदारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा।

संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


"इटावा में उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बन रहे केदारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। मंदिर में विशेष पूजन के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर से 9 धर्माचार्य और उनके दो दर्जन सहयोगी पहुंचे।"

"समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष इटावा अभिषेक यादव और उनकी धर्मपत्नी भी पूजा में शामिल हुए। मंदिर में 12 घंटे में चार चक्र में विशेष पूजा अर्चना की गई। सुबह नंदी की स्थापना की गई।

"मंदिर का मुख्य द्वार केदारनाथ मंदिर की तरह फूलों से सजाया गया। चारों ओर रंगीन लेजर लाइटों से मंदिर की भव्यता बढ़ाई गई। कोयंबटूर से आए कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्तिमय माहौल बनाया। यह मंदिर सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा लॉयन सफारी के पास बनवाया जा रहा है।"

"मंदिर केदारनाथ की शैली में बन रहा है और इसमें वैसे ही दुर्लभ पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जो लोग केदारनाथ नहीं जा सकते, वे यहां दर्शन कर सकते हैं।भक्त दीप्ति के अनुसार, मंदिर के निर्माणाधीन होने और नियमित पूजा न होने के बावजूद पहले भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते थे। महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले भर से हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe