Type Here to Get Search Results !
BREAKING

कानपुर: कानपुर पीड़िता को न्याय के बदले मिला मुक़दमा।

 


कानपुर पीड़िता को न्याय के बदले मिला मुक़दमा

किदवई नगर थाना अन्तर्गत कच्ची बस्ती में रहने वाली पीड़िता के साथ क्षेत्र के दबंगो ने खींचातानी कर पीटा

मामला गाय के बछड़ों को लेकर हुआ था, आरोपियों ने बछड़े बांधने से किया था मना, अवैध ज़मीन पर आरोपियों ने किया हुआ है कब्ज़ा

*पीड़िता ने दबंगो की बात अनसुनी की तो देर रात दुकान समान लेने गई ममता पासवान को रास्ते में क्षेत्रीय दबंग रोहित, कमल नारायण सोनू, मंजू ने अपने सहयोगियों संग खींचकर पीटा था, वहीं ममता का पति राकेश बचाने आया तो सभी दबंगो ने लाठी से हमला किया और बेरहमी से दंपति को पीटा था*m

*वहीं घायल पड़ा राकेश पासवान को बचाने के लिए पीड़िता ने 112 डायल कर पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने क्षेत्रीय थाने जाने को कहा, लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई और बचाने आए पीड़िता के रिश्तेदारों को ही थाने में बैठाया गया और दर्ज़ कर दिया गया मुक़दमा*पीड़िता अपने घायल पति को हैलट अस्पताल ले आई जहां राकेश पासवान की पैरों की हड्डी टूटी पाई गई और चिकित्सक ने बताया कि हालत अभी भी है गंभीर

पीड़िता की आख़िर किस कारण किदवई नगर थाने में नहीं हो रही है सुनवाई, आरोपियों की क्यों की गई तरफदारी, बल्कि घायल राकेश पासवान और पीड़िता ममता पर भी दर्ज़ हुआ है मुकदमा*

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe