Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

औरैया: नहर झाल में अज्ञात युवक का शव मिला।

संवाददाता: रजनीश राजपूत

नहर झाल में अज्ञात युवक का शव मिला

 अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के

टकपुरा झाल में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को झाल से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

शनिवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव टक पूरा स्थित झाल में आकर फंस गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शव की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में नहर पुल पर स्थानीय निवासियों व राहगीरों की भीड़ लग गई।

सूचना पर अजीतमल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव पुराना होने के चलते फूल गया था। पुलिस ने कुछ देर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की पर कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। शव लगभग 35 वर्षीय युवक का था। जिसने क्रीम कलर की शर्ट, सलेटी रंग की लोअर के साथ सफेद रंग की सैंडो बनियान पहना था। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त न हो पाने के चलते शव को लावारिश के तहत पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe