Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर: जसवंतनगर के लाल को मिला प्रशस्ति पत्र, नगर के लोगों ने दी बधाईयां।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर


सूबे के डीजीपी ने क्षेत्राधिकारी सदर शाहजहांपुर प्रयांक जैन को मैडल से नवाजा 

20 महीने के कार्यकाल में हुए 13 एनकांउटर.. प्रोफेसर की निर्मम हत्या करने वाले डकैत शाहबाज को पुलिस मुडभेड़ में किया ढेर..

बेहतरी पुलिसिंग को लेकर दिया गया पुलिस पदक

 यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रशस्ति पत्र व मेडल लगाकर किया सम्मानित

जसवंतनगर /इटावा 

कस्बा जसवंतनगर के निवासी 2015 बैच के पीपीएस ऑफिसर प्रयांक जैन को 76 वे गणतंत्र दिवस पर उनके द्बारा की जा रही बेहतर पुलिसिंग के लिये सूबे के पुलिस महानिदेशक ने सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया है, गौरतलब है कि प्रयांक जैन "प्रिंस" की अपने उच्चाधिकारियों द्वारा कई मर्तबा तारीफ हो चुकी हैं। अपने कार्य के प्रति पूर्ण समर्पित/ लगन शील होने के कारण उच्च अधिकारियों से कई प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुए.. आपको बताते चले कि सीओ सदर ने अपने कार्यकाल में गोकशी करने वाले दर्जनों अपराधी को मुठभेड़ के घायल कर पकड़ा साथ ही 50 करोड़ से ज्यादा मादक पदार्थों को जब्त किया और तस्करों को धर दबोचा. आई जी आर एस में सर्किल तिलहर मे रहते हुए उन्हें लगातार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ऐसे कार्य उनके मेहनती होने ओर कार्य के प्रति समर्पण भाव को दर्शाते हैं।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

इसी कड़ी में उनके शौर्य को लेकर सूबे के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुलिस पदक से सम्मानित किया है,साथ ही तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने 10000 रुपये के नकद इनाम के साथ सम्मानित किया इस सम्मान को देने गणतंत्र दिवस के अवसर पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रशस्ति पत्र व मेडल लगाकर शुभकामनाएं दी उनके इस उपलब्धि पर जैन समाज अध्यक्ष राजेश जैन, पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखबार विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर,वरिष्ठ वक़ील राजेंद्र गुप्ता हिन्दू विद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल राजेंद्र यादव,डॉ पुष्पेंद्र पुरवार,विनय पांडेयनगर के युवा पत्रकार चेतन जैन, इलेक्ट्रोनिक एंड प्रिंट मीडिया बेलफेयर( भारत ) के इटावा संरक्षक एवं व्यूरो इटावा एम.एस. वर्मा, मनोज कुमार आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी है..

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe