संवाददाता: शादाब इदरीसी
दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोग गंभीर रूप से घायल।
नूरपुर।मंगलवार सुबह नूरपुर अमरोहा मार्ग पर ग्राम तंगरोला के पास दो कारों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में नो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे गौरक्षक धाम चौकी इंचार्ज एस आई प्रमोद कुमार हैंड कांस्टेबल सुमित कुमार कांस्टेबल अर्जुन सिंह पास के गांव के रहने वाले
दिग्विजय चौधरी डेगू चौधरी संजय चौधरी सलीम शोएब मलिक मलिक सिराजुद्दीन नजमुद्दीन सचिन पाल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाल और प्राइवेट एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार साबिर अली पुत्र शौकत अली निवासी मोहल्ला हसनपुर थाना किरतपुर अपने परिवार के सदस्यों के साथ होंडा सिटी कर से दिल्ली से किरतपुर के लिए लौट रहे थे
CRIMEDIARIES9 the real crime stories on youtube
ग्राम तगंरोला के निकट नूरपुर की दिशा से तेज गति से आ रही वैगानार कार ने सामने से उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी वैगानार कार में गौरव चौहान पुत्र अनिल चौहान सवार थे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गये जानकारी के अनुसार गौरव चौहान सरकारी टीचर हैं
जो की पंचवटी कॉलोनी थाना धामपुर के रहने वाले हैं वह धामपुर से धनोरा ब्लॉक टंडरा गांव के लिए विद्यालय जा रहे थे बच्चों को पढ़ने के लिए हादसे में होंडा सिटी में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिम सोनम 28 वर्ष पत्नी साबिर, शहनाज 52 वर्ष पत्नी नासिर, 2021 वर्ष पुत्र नासिर, दौड़ 7 वर्ष पुत्र साबिर, नासिर 55 वर्ष पुत्र आरिफ, दुर्घटना के बाद चीख पुकार सुनकर आपस के लोगों मौके पर पहुंचे और वहां को काटकर गन्ने के लोडर से खींचकर घायलों को बाहर निकाला घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया