Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक तिवारी भी निकला अपहरण कर्ता , पुलिस ने भेजा जेल।

 


जौनपुर

चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक तिवारी भी निकला अपहरण कर्ता , पुलिस ने भेजा जेल

SP डॉ कौस्तुभ के आदेश पर अपहरण मामले में थानागद्दी चौकी के सिपाही समेत 3 की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप 

जिस कोतवाली में तैनात था, वहीं गया जेल

नए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने दिया स्पष्ट संदेश - अपराधिक तत्वों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों ना हो

  । जौनपुर के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा थाना गद्दी चौकी पर सिपाही को अपहरण के आरोप में जेल भेजे जाने की खबर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से जहां अपराधियों में व्याप्त है वहीं अपराध में लिप्त पुलिस कर्मियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। 2 दिन पूर्व प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने असलहा तस्करों और अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी थी। 

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव द्वारा थाना केराकत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/25 धारा 140(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.रजनीश चौबे पुत्र स्व0 उमाशंकर चौबे निवासी ग्राम टडवाँ थाना केराकत जौनपुर 2. विवेक कुमार सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी खर्गसेनपुर थाना केराकत जौनपुर 3. अभिषेक तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी निवासी ग्राम नरही मिल्की थाना नरही जनपद बलिया हाल तैनाती थाना चौकी गद्दी थाना केराकत जौनपुर को आज दिनांक 18.01.2025 को रात्रि में निहालापुर चौराहा से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया । न्यायालय ने 14 दिन के न्याय हिरासत में जेल भेज दिया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe