Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छत्तीसगढ़/बीजापुर: पत्रकार के हत्यारे को फांसी की सजा देने के लिए छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 

पत्रकार के हत्यारे को फांसी की सजा देने के लिए छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पूरे देश में आक्रोश से तो वही छिंदवाड़ा में भी छिन्दवाड़ा प्रेस एसोसिएशन द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के साथ ही पूरे भारत देश मे

 पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया ने बताया कि पूरे देश में पत्रकार असुरक्षित महसूस कर रहा है ऐसे समय में उन्हें सुरक्षा देने की अब जिम्मेदारी सरकार की है, 


इसलिए छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून लाकर लागू करने की माँग करता है छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र राय ने बताया कि पत्रकार लगातार जनहित के मुद्दों के लिए घर से बाहर निकलकर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करता है लेकिन उन पर लगातार हमले हो रहे हैं जल्द से जल्द सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए इसके साथ ही छिंदवाड़ा जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ असाढूलाल सरेआम का असमय बीमारी के चलते निधन हो जाने के कारण सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से मांग की है की जल्द से जल्द उनके परिवार को सरकार के नियम अनुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए

इस अवसर पर प्रेस एसोसिएशन के संरक्षक एवं पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में जिला प्रेस एसोसिएशन के सदस्य पत्रकार एवं प्रेस फोटोग्राफर उपस्थित थे। छिंदवाड़ा से ब्यूरो प्रमुख राजेंद्र अग्रवाल हम कैमरामैन मारुति विश्वकर्मा के साथ*

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe