Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हापुड़: एन एच -9 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त चालक गंभीर रूप से घायल

संवाददाता: अतुल त्यागी ब्यूरो चीफ 

 

 एन एच -9 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त चालक गंभीर रूप से घाय

 उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा की हवेली ढाबे के सामने एक तेज रफ्तार मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जाते हुए अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त चालक हुआ गंभीर रूप से घायल।आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 9 पर तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है।

इसी क्रम में करीब 4 बजे राजा जी होटल के सामने मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले रोड पर एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार संख्या HR 26 EG 1539 जोकि मुरादाबाद दशा से दिल्ली की तरफ जा रहा थी। जिसमें कार चालक संदीप पुत्र दिलीप निवासी थाना सिविल लाइन मुरादाबाद नियंत्रण खो बैठा और अज्ञात वाहन से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Crimediaries9 The real crime story on youtube

Plzzz subscribe the channel for more videos 

 और चालक संदीप गंभीर रूपसे घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने आनंन-फानन मौके पर पहुंचकर चालक को सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र सिखेड़ा में भर्ती कराया।


और दुर्घनाग्रस्त अर्टिगा कार को हाइवे टीम की मदद से रोड से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया है। वहीं कार चालक संदीप की हालत सामान्य बताई जा रही है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe