संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर/इटावा
कबाडे में लगाई गईं आग लाखों का कबाड़ा जलकर हुआ राख़.
पंकज कुमार पुत्र विनोद कुमार गिहार निवासी रामलीला मढेईया
कबाड़े का व्यापार करता है. उसने अपना स्टॉक हाइबे स्थिति पाठक बैटरीके पास बना रखा है वही पर अपने हिसाब से ग्रीडिंग का काम भी किया जाता है. जो सबसे कीमती कबाड़ा था वह अलग स्टॉक था।उसी स्टॉक मे आग लगाई गईं है.
पंकज ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि जलन बस हमारे कबाड़े को विकास पाठक पुत्र जगदीश पाठक, बैटरी बाले ने और रिंकू यादव पुत्र नामालूम जो पी ए सी में सिपाही है. उसने पेट्रोल डालकर आग के हबाले कर दिया है. ज़ब उनको रोका तो मारपीट करने लगेतथा जाति सूचक और अभद्र गालियां भी दी है. उक्त लोग दवंग व अपराधी किस्म के लोग है हत्या के एक मामले में पाठक को आजन्म करावास की सजा हुई है. जो अभी कुछ दिनों पूर्ब ही जमानत पर छूट कर आया है.इस मामले में थाना प्रभारी रामसहायसिंह ने बताया है कि इस मामले की तहरीर प्राप्त हुई है. जाँच कर जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी हिसाब से कार्यबाही अमल में लाई जायेगी.
पंकज कुमार गिहार, पीड़ित 👆