Type Here to Get Search Results !
BREAKING

डीजीपी तक का फोन टैप !, उच्चस्तरीय जांच की मांग।

 


डीजीपी तक का फोन टैप !, उच्चस्तरीय जांच की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में भारी मात्रा में अवैध फोन टैपिंग के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

उन्होंने कहा है कि विगत दिनों उनके टैप किए जा रहे फोन को सुनने वाले एक कर्मी द्वारा उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार यूपी में तमाम बड़े नेताओं और अफसरों के फोन की अवैध रूप टैपिंग की जा रही है. उस व्यक्ति के अनुसार यहां तक कि प्रदेश के डीजीपी का फोन भी दूसरी एजेंसी द्वारा टैप हो रहा है.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी इस संबंध में शिकायत की थी किंतु यह शिकायत आरोपी एजेंसी एसटीएफ को ही भेज दी गई थी, जिनके द्वारा इसे रफा दफा कर दिया गया था. 

उन्होंने इसे भयावह स्थिति बताते हुए एक उच्चस्तरीय जांच आयोग का गठन कर इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है. 

https://x.com/Amitabhthakur/status/1859851465587818791?t=dtvpCqwppY27cEHY5KUa6w&s=19

डॉ नूतन ठाकुर 

प्रवक्ता

आजाद अधिकार सेना

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe