Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

नई दिल्ली/ग्रेटरनोएडा: पंडित पूरन जोशी के कोल्ड स्टोरेज में 185 टन से ज्यादा गौमांस जब्त।

 


पंडित पूरन जोशी के कोल्ड स्टोरेज में 185 टन से ज्यादा गौमांस जब्त

10 हजार से अधिक गायों का मांस होगा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कोल्ड स्टोरेज से लगभग 185 टन गोमांस बरामद किया है। इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पंडित पूरन जोशी के साथ पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस के दो अधिकारियों को फिलहाल सस्पेंड किया है। वहीं गाजियाबाद लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है मिले गौमांस के लिए लगभग 10 हजार गायें मारी गई होंगी।

ग्रेटर नोएडा पुलिस के दादरी में 4 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 185 टन प्रतिबंधित मांस बरामद होने के मामले में दादरी एसएचओ सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही एसीपी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को लेकर जांच बैठा दी है। इस मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बड़े अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। मामला लखनऊ तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने ये कार्रवाई की। कमिश्नर ने कहा है कि डीजीपी मुख्यालय व पुलिस आयुक्त की ओर से लगातार दिए गए निर्देश व आदेशों का उल्लंघन व लापरवाही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस को एक्सप्रेसवे पर लगातार चेकिंग करने और गौतमबुद्धनगर के सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच के लिए कहा गया था, लेकिन लोकल पुलिस इस पर सही से काम नहीं कर रही थी। प्रतिबंधित मांस को लेकर जिले के सभी पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए थे। इस मामले में पकड़े गए कोल्ड स्टोरेज के मालिक पंडित पूरन जोशी के साथ अक्षय सक्सेना, शिवशंकर और सचिन को भी गिरफ्तार किया गया है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe