Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा: जिला कारागार इटावा में पास्को एक्ट में बंद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270



जिला कारागार इटावा में पास्को एक्ट में बंद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इटावा जिला कारागार में विचाराधीन बंदी रविन्द्र कुमार दोहरे पुत्र जगदीश

उम्र 22वर्ष

निवासी ग्राम विजयपुर थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात

अपराध संख्या 546/24 धारा 137(2), 87, 64, बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट

थाना कोतवाली औरैया

कारागार प्रवेश दिनांक 11/10/2024

  उक्त बंदी बैरक संख्या 09 में निरुद्ध था दिन में लगभग 12 बजे बैरक से शौच के लिए कहकर निकला और दिन शौचालय में अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । तत्काल जिलाधिकारी इटावा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई तथा फोरेंसिक टीम बुलाकर जांचोपरांत शव को उतरकर पोस्टमार्टम रूम पहुंचाया गया। बंदी के परिजनों को भी पुलिस के माध्यम से तथा दूरभाष द्वारा सूचना दे दी गई है।

   बाइट एसएसपी इटावा 

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe