Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बोकारो: अधिवक्ताओं को झारखंड सरकार द्वारा दिए गए सौगात का स्वागत।

 संवाददाता: नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार 


बोकारो: बोकारो जिला के अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांट कर आज अपने खुशी मनाया। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, माले विधायक श्री विनोद कुमार सिंह एवम राज्य के महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन का अधिवक्ताओं ने आभार व्यक्त किया। आज बोकारो कोर्ट परिसर में आयोजित समारोह मे अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा की झारखंड सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में को कदम उठाया गया है।


उसका झारखंड के सभी अधिवक्ता स्वागत करते है। श्री गिरि ने कहा की झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवम महाधिवक्ता राजीव रंजन से बोकारो के अधिवक्ता मिलकर अपनी मांग रखेंगे ताकि आए दिन अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले को रोका जा सके।

इस अवसर पर बिनोद कुमार सिंह, सोमनाथ शेखर, लालटू चरण महतो एवम अतुल कुमार ने संबोधित किया। ज्ञात हो कि झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने अधिवक्ताओं के लिए चौदह हजार रुपए पेंशन, पांच लाख का मेडिकल इंश्योरेंस और नए अधिवक्ताओं के लिए पांच हजार सहयोग राशि प्रत्येक महीना देने की घोषणा की है।

इस कार्यक्रम में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, राम कुमार सिंह, पुनीत सिंह, अमर देव सिंह, महेश लाल विश्वकर्मा, चंदन कुमार, तरुण कुमार, चंदन पांडेय, सुनील सिंह सिसोदिया, कामदेव पाठक, सृष्टिधार सिंह, संजीत कुमार सिंह, मो हसनैन आलम, वंशिका सहाय, रीना कुमारी, विष्णु प्रसाद नायक, मनोज विश्वकर्मा, काली पद मांझी, कृष्णा गोराई, जितेंद्र कुमार महतो, अंकित ओझा, राजेश कुमार दीपिका सिंह, सुमन वर्मा समेत सैकड़ो अधिवक्ता शामिल थे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe