Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हमीरपुर:जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत ममना विकास खण्ड सरीला का स्थलीय निरीक्षण किया

 संवाददाता: जीतू यादव 


 ग्रामप्रधान के पति जितेंद्र,सफाई कर्मी बृजभान, सचिव मुकेश, श्यामसुंदर, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) राजवीर और ग्रामवासी उपस्थित रहे।पंचायत भवन की बिल्डिंग अच्छी है। परिसर में बृक्ष भी लगे हैं। परिसर में आगंतुकों के बैठने के लिए बांस की बेंच बनाई गई है जो ग्रामपंचायत का अभिनव प्रयोग है। सचिवालय के हाल में सभी ग्राम स्तरीय कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक काजल उपस्थित मिलीं। उनके द्वारा अब तक 51 सेवाएं जन सामान्य को दी जा चुकी हैं। ओ एस आर खाते में 2500 रुपये से अधिक की धनराशि जमा हो चुकी है। भुगतान क्यू आर कोड के माध्यम से लिया जा रहा है। कैशबुक भी बनाई गई है। पंचायत सहायक के कार्य सराहनीय पाए गए।

 


आर आर सी अभी पूर्ण क्षमता के साथ संचालित नहीं है जिसे अच्छे से संचालित करने हेतु सचिव/ प्रधान को निर्देशित किया गया। यद्यपि की कूड़े की बिक्री से प्राप्त 180 रुपये की धनराशि ओ एस आर खाते में जमा कराई गई है। कुछ और बिक्री योग्य सामग्री आर आर सी में उपलब्ध है जिसे बिक्री करने के लिए कहा गया।

आर आर सी के बगल ही पूर्व से निर्मित अंत्येष्टि स्थल है जो क्रियाशील है।आर आर सी के परिसर में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अमरूद का पौध रोपण भी किया गया।यद्यपि की ओ डी एफ प्लस की दिशा में ग्रामपंचायत द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन अभी भी बहुत ज्यादा कार्य किये जाने की आवश्यकता है। ग्रामपंचायत के मध्य से नाला निकला है जिसकी सफाई नितांत आवश्यक है जिससे रुके हुए और गंदे पानी से किसी भी प्रकार के संक्रामक रोगों से बचा जा सके। सफाई करने के लिए सचिव को निर्देश दिए गए। मार्ग के किनारे उगी झाड़ियों को संचारी रोग अभियान के दौरान काटने के लिए सफाई कर्मी को निर्देशित किया गया।

सामुदायिक शौचालय क्रियाशील पाया गया। केयरटेकर उपस्थित मिलीं। 

सामान्य तौर पर ग्रामपंचायत की व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं लेकिन अभी visible cleanliness का अभाव पाया गया जिस पर कार्य करने हेतु सभी जिम्मेदारों से अपेक्षा की गई।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe