संवाददाता:एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: मॉडल तहसील में तहसील शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। तहसील समाधान दिवस के दौरान तहसील क्षेत्र के 11 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष पेश की। मुख्य विकास अधिकारी अजय गौतम व उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने लोगों की समस्याओं को बारी बारी से सुना।
शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग की पहुंची थी। ग्राम कैस्त निवासी फरियादी शरद कुमार ने बताया है कि गांव में नियमित सफाई न होने से बारिश का पानी गलियां में जमा होने से सब आवागमन में परेशानी होती है।
इसी तरह ग्राम प्रतापपुरा निवासी धर्मवीर ने छिमारा मार्ग पर स्थित दुकान को किराएदार खाली नहीं कर रहा उक्त दुकान को खाली करवाने की लिए गुहार लगायी है। ग्राम फूलरई निवासी रामवीर सिंह ने शिकायत की है वर्तमान ग्राम प्रधान के नेतृत्व में एक व्यक्ति के उनकी भूमि पर कब्जा करके दीवार बनाकर दरवाजा लगा लिया है।
अवैध कब्जा हटवाया जाए। ग्राम अधियापुर निवासी धीरज शाक्य ने अपने खेत के पड़ोसी किसान पर चकरोड पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जांच करने के बाद अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। इसी तरह रमेश चंद्र ने ग्राम बीबामऊ में चकरोड पर खेत के पडोसी किसान पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की है।
इस तरह कुल 11 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें किसी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं किया जा सका। सीडीओ ने लोगों की समस्याओं को सुनकर अधीनस्थ अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, तहसीदार दिलीप कुमार, बीडीओ श्वेता गर्ग, पालिका ईओ श्याम बचन सरोज, पूर्ति निरीक्षक विवेक शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।