Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा हादसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्रियों ने जताया शोक।

 संवाददाता:अजीत यादव


19 मजदूरों की एक साथ निकली अर्थी,

 नम आंखों से पूरे गांव ने दी अंतिम विदाई

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बहपानी गांव के पास सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 18 महिला समेत 19 लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे से हर कोई स्तब्ध है. वहीं आज सुबह सेमरहा गांव से एक साथ 19 मजदूरों की अर्थी निकली. यह मंजर देख पूरा गांव सन्न रह गया, ग्रामीणों ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी. मृतकों के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी सेमरहा गांव पहुंचे.


 कबीरधाम के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस भीषण हादसे में 18 महिला समेत 19 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों का उपचार जारी है. हादसे का शिकार हुए सभी आदिवासी समाज से हैं. ये सभी ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद एक पिकअप में सवार होकर जंगल से वापस लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ.

दर्दनाक इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपमुख्यमंत्री अरूण साव,उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, विधानसभा अध्यक्ष डां.रमन सिंह और अन्य नेताओं ने शोक जताया है.

बाईट उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छ.ग शासन

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe