Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी:रोजा इफ्तार पार्टी में देश की अमन चैन व खुशहाली की मांगी दुआ

संवाददाता:मोहम्मद नसीम 


हैदरगढ़ बाराबंकी रमजान पाक का महीना चल रहा है जिसमे रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं और इसके साथ रोजा इफ्तार कराकर सवाब नेकियां हासिल कर रहे हैं ।इसी क्रम में नगर पंचायत सुबेहा महतेली वार्ड में ब्लू उर्फ रईस अहमद ने अपने आवास पर भव्य रोजाइफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया 

और देश के अमन चैन शांति की दुआ मांगी गई। रविवार को ब्लू उर्फ

रईस द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में कस्बा सहित विभिन्न गांव से पहुंचे हजारों रोजेदारों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और मगरिब की अजान के बाद सभी रोजेदारों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया और नमाज अदा की गई और देश की अमन चैन और खुशहाली के लिए सभी रोजेदारो ने सामूहिक रूप से हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगी इस अवसर पर रईस अहमद ने कहा की अल्लाह का बहुत शुक्रगुजार हूं की इस रमजान पाक के मौके पर की रोजाइफ्तार करवाकर रोजेदारो की खिदमत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है


और अल्लाह इसे अपनी वरगाह में कबूल फरमाए। इस मौके पर चौधरी सरफराज मिया, सभासद कफील , मारूफ खान, अबरार अहमद, सभासद इमरान अहमद , सभासद परवेज अहमद खाकान ,फैजान , शकील अहमद, सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe