Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी:मेराज अहमद बनाए गए सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव

संवाददाता:मोहम्मद नसीम



हैदरगढ़ बाराबंकी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल अहमद कादरी ने मेराज अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम जासेपुर विधानसभा हैदरगढ़ जिला बाराबंकी को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा इकबाल अहमद कादरी ने बताया की मेराज अहमद का पार्टी के साथ कार्य करने का इच्छा शक्ति पार्टी के प्रति वफादारी बूथ स्तर से लेके जनपद स्तर तक पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करने वाले है राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी की अनुमति से मनोनयन किया जा रहा है आगामी लोकसभा चुनाव में मेहनत करके इंडिया गठबंधन के सयुक्त प्रत्याशी के लिए अपनी टीम के साथ मेहनत करेंगे

मेराज अहमद को राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा का बनाए जाने पर समीम खान राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा इंतखाब आलम नोमानी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अय्यूब कुरैशी विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा हैदरगढ़ मो फारुख कुरैशी राजू सिंह गालिब डब्बू जायसवाल मुन्ना खान रानू हाशमी नदीम हाफिज फिरोज अतीक कुरैशी सभासद हाजी फुरकान कमाल अहमद मनीपुर भीतरी हाफिज फिरोज ने मेराज अहमद को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व को अभार बियक्ति किया है मेराज अहमद को बधाई दी


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe