Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छतरपुर/ मध्य प्रदेश:एसपी अगम जैन के अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना महाराजपुर पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार!!

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी


इंस्टाग्राम की खुद की प्रोफाइल में दहशत फैलाने हेतु की थी हथियार के साथ फोटो अपलोड!!*


*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में होने वाली गतिविधियों पर मॉनिटरिंग की जा रही है। अवैध गतिविधियों के पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध शीघ्र वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही समस्त थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार से संबंधित आरोपी, वांछित अपराधी, स्थाई वारंटी, एवं जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर पाए जाने वाले जिला बदर आरोपियों की गिरफ्तारी तथा निगरानी, गुंडा बदमाश, आदतन अपराधियों ,संदिग्ध व्यक्तियों की निरंतर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है।।*


इसी क्रम में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्चिंग कार्यवाही जारी है।

दिनांक 27 मार्च 2024 की दोपहर रोड पेट्रोलिंग के दौरान थाना महाराजपुर पुलिस को ग्राम बुढरक में एक नवयुवक के अवैध हथियार तमंचा लेकर दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में खुद की प्रोफाइल में अवैध हथियार के साथ भय दिखाने हेतु फोटो अपलोड की गई थी।

सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुर सुरभि शर्मा व पुलिस टीम ग्राम बुढरक पहुंची, पुलिस को आता देख संदेही ने भागने का प्रयास किया जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। समक्ष गवाहन तलाशी लेने पर संदेही पैंट में दाहिनी तरफ कमर में तमंचा खोसे मिला, एवं जेब में 2 कारतूस मिले, जिसे सुरक्षित तरीके से पुलिस ने निकालते हुवे अपने कब्जे लेकर चेक किया, 315 बोर के अवैध लोहे के देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस को जप्त कर पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम नंदराम पाल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बुढरक थाना क्षेत्र महाराजपुर का होना बताया। 

आरोपी का यह कृत्य आयुध अधिनियम के तहत दंडनीय होने से 315 बोर देशी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस जप्त कर थाना महाराजपुर में अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महाराजपुर सुरभि शर्मा, उप निरीक्षक अजय शाक्य एवं पुलिस टीम थाना महाराजपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe