Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कानपुर देहात:रसूलाबाद परिवारवादी पार्टियां केवल अपने हित के बारे में सोचती हैं:सांसद सुब्रत पाठक।

संवाददाता: सुरेंद्र मिश्रा


कानपुर देहात।रसूलाबाद परिवारवादी पार्टियां केवल अपने हित के बारे में सोचती हैं। जबकि पीएम मोदी व सीएम योगी दिन-रात काम करके राष्ट्रहित में और देश की गरीब जनता के लिए काम कर रहे हैं। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की प्रचंड बहुमत से केंद्र में सरकार बनेगी। यह बात कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुब्रत पाठक ने पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।


       गुरुवार को रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के चौहान गेस्ट हाउस में विधानसभा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां करीब 250 जिम्मेदार गैर दलों से आये कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर की अगुवाई में भाजपा की सदस्यता ली। सभी का सांसद सुब्रत पाठक व पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर ने पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि धारा 370 की जब बात आई थी तो मैंने धारा 370 को हटाने के पक्ष में वोट डाला था यदि मैं सांसद न होता तो दूसरे सांसद धारा 370 के पक्ष में वोट करते।


पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया में धूम मचा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में कानून व्यवस्था बेहतर है और नारियों का सम्मान है। इससे प्रभावित होकर मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। उन्होंने कहा कि मैं पहले जिस पार्टी में था उसमें अनुशासन ही नहीं था। स्थानीय नेता उठा-पटक मचाए रहते थे। जिसके चलते चुनाव में मेरी हार हुई और भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई। उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर करूंगा और अब पार्टी के निर्देशानुसार कार्य करूंगा। कार्यक्रम में आए व भाजपा में शामिल हुए सभी समर्थकों का उन्होंने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ओमशंकर सिंह व कार्यक्रम का संचालन सदस्य जिला पंचायत जनार्दन सिंह ऋषि ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी अरुण पाल, विधानसभा प्रभारी रवि शंकर दीक्षित, जिला मंत्री जितेंद्र त्रिपाठी जीतू, नगर पंचायत अध्यक्ष रसूलाबाद देवशरण कमल, सोनू तिवारी, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन सिंह गौर, सुभाषचंद्र त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव, केपी सिंह,संजय चौहान, विशाल तिवारी, दीपक चौहान आदि रहे। वहीं ग्राम प्रधान लालमन दिवाकर,हरिश्चंद्र दिवाकर, पप्पू दिवाकर,लल्लन दिवाकर,राजू दिवाकर, डॉ दिनेश दिवाकर, प्रमोद सिसोदिया, प्रभाकांत कमल, विजय दिवाकर, संदीप राजपूत, विनोद पाल, सभासद कमल नैय्यर, विजय पाल अददे,विनोद गुप्ता, मोनू यादव,अंकुर सिंह भदोरिया सहित करीब करीब 250 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe