Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर:बजरंगनगर स्थित मीशो कार्यालय का वरिष्ठ एडवोकेट लालता प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता: अमित कुमार सिंह


जौनपुर। वरिष्ठ एडवोकेट लालता प्रसाद सिंह ने बजरंगनगर स्थित मीशो कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन।


मीशो के इस कार्यालय से पिनकोड 222181से बरैन,बेहरा,रतनुपुर, सोहनी, थानागद्दी, उदयचंदपुर, पिनकोड 222148 से ब्रह्मणपुर, कोईलारी, लेवरुआ,सेनापुर, वर्डिहा तथा पिनकोड 222129 से बलरामपुर, भैसा, बीरी, चंदेपुर, चंदवक, चिटको, गोबर, हरिहरपुर, हिसामपुर, मढ़ी, पतरही में सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमारे इस कार्यालय से सही समय पर लोगों का पार्सल पहुंचना हमारी प्राथमिकता रहेगी। आज बसंत पंचमी का शुभ दिन है इसलिए ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत ही शुभ दिन है।
अमित कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी कंचन सिंह ने परिवार एवं स्वजनों के साथ विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ किया। समस्त पूजा पाठ पंडित बृजेश पांडे द्वारा संपन्न किया गया
इस दौरान अनीश सिंह, मनीष सिंह, आशुतोष सिंह, टीम लीडर राविक वर्मा, जसवंत,आनंद सिंह, जितेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, मंजीत सिंह,विनीता सिंह, आंचल सिंह सहित तमाम विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe