Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी:डीएम ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की अप्रोच रोड के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश, स्कूल बैंड बनाने को कहा

संवाददाता: मोहम्मद नसीम 


बाराबंकी,20 फ़रवरी। ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, बाराबंकी में कहा कि स्कूल का एक बैंड तैयार कराया जाए जो कि स्कूल की एक विशिष्ट पहचान बन जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल में आवश्यक हो तो एक्स्ट्रा क्लासेज़ कराए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों की कॉरियर काउंसलिंग की भी व्यवस्था कराएं। 

ज़िलाधिकारी आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक से पहले उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया और कहा कि इसे और बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अधिक मेहनती हैं उनके लिए और वे बच्चे जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, उनके लिए कॉरियर काउंसिलिंग की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में कॉरियर के प्रति मन में भ्रम की स्थिति को दूर करना भी शिक्षण कार्य का ही अंग है। ज़िलाधिकारी को शुरुआत में बच्चों ने गीत सुनाया वह बेहद आकर्षक तथा संगीत की लय पर स्वरबद्ध था। इस पर ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने वहां के संगीत शिक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह स्कूल का एक स्तरीय बैंड तैयार कर सकते हैं ताकि बच्चों की संगीत की प्रतिभा में निखार आए और स्कूल की अपनी एक विशिष्ट पहचान भी बन सके। 

ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने अभिवावकों की मांग पर स्कूल आने जाने की अप्रोच रोड के निर्माण अथवा मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के अभियंता से पैमाइश की औपचारिकता कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ज़िलाधिकारी ने बच्चों में स्किल डेवलपमेंट के क्लासेज़ का भी निरीक्षण किया और बच्चों से ट्रेनिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पिछले वर्षों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के लिए कहा। 


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe