Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मनातू:मनातू थाना प्रभारी को 18 फरवरी दिन रविवार 2:00 बजे थाना परिसर में विदाई एवं समारोह का आयोजन किया गया

संवाददाता: सुधीर यादव


प्रभारी को सोल एवं पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित*।

मनातू (पलामू) : प्रभारी ने बताया कि मनातू में पद स्थापित के समय मुझे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था लेकिन शुरुआती जंग के साथ काफी समस्या का समाधान खुद से किया हूं। यहां के लोगों को हर तरह के समस्या का निदान करने में कायम रहा चाहे किसी तरह के लोग हो या आदिम जन जाति के लोग हमने भरपूर रूप यहां के लोगों से सहयोग सपोर्ट करने का मौका मिला।


कमलेश कुमार ने बताया कि यहाँ के मौसम जलवायु एवं वातावरण मुझे काफी पसंद है। लेकिन पुलिस को कभी-कभी अपने हिसाब से काम करना पड़ता है अगर किसी को मुझसे किसी थाना एवं जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी ग्रामीण को ठेस पहुंचा होगा तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

थाना प्रभारी कमलेश कुमार को गर्म जोशी के साथ मनातू के कई जनप्रतिनिधि एवं पंचायत समिति वार्ड सदस्य समाजसेवी एवं ग्रामीणों ने जोरदार रूप से सॉल डायरी पेन एवं पुष्प स्वीट देकर किया गया सम्मानित।


मनातू थाना प्रभारी के तबादला

कमलेश कुमार पंकज कुमार पांडे एवं जितेंद्र मिश्रा को हुआ है। मनातू प्रखंड के सभी जाति के लोगों ने अपने घर से समय निकालकर जोरदार रूप से किया स्वागत।

रंगिया पंचायत समाजसेवी सिना यादव डुमरी पंचायत से रविंदर यादव वीरू यादव नौडीहा पंचायत वर्तमान मुखिया बंधु भुइयाँ जाहिद हुसैन अफजल खान मिथिलेश यादव वीरू यादव मंझौली पंचायत मुखिया प्रत्याशी पति रोशन यादव

मनातू प्रखंड भुइयाँ समाज के अध्यक्ष पचु भुइयाँ नें थाना प्रभारी कमलेश कुमार को सॉल एवं पुष्प देखकर किया सम्मानित।

कहां मनातू थाना में आपके रहते हुए ग्रामीणों को जो भी समस्या होता था उस समस्या को ग्रामीणों के बीच जाकर त्वरित समझौता करने का काम करते थे इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।

पत्रकार सुधीर कुमार यादव एवं जितेंद्र पटावे ने थाना प्रभारी कमलेश कुमार को सोल एवं पुष्प गुछ देकर किया सम्मानित उपस्थित ताराचंद अनिल कुमार पत्रकार उमेश यादव उपेंद्र कुमार यादव वीरेंद्र यादव मनातू काफी संख्या में लोग हुए थे उपस्थित ।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe